UP News-अपशब्द कहने पर युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका, तीन गिरफ्तार

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक का आरोपी सुनील कुमार चौहान से झगड़ा हुआ था। आरोप है कि अंतुनाथ ने सुनील की पत्नी के प्रति अपशब्द कहे, जिस पर बौखलाए सुनील, उसका भाई नीरज चौहान और साथी किशन कुमार चौहान उर्फ सोहित, तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

UP News-मीरजापुर/ विंध्याचल थाना क्षेत्र में हुए युवक की हत्या और साक्ष्य छिपाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल, मृतक का आधार कार्ड, बीन, प्लास्टिक की बाल्टी, एदृः का कटोरा और 200 रुपये नकद बरामद किया।

थाना क्षेत्र के काली खोह झाड़ियों में 8 अक्टूबर को एक कुएं से सपेरा अंतुनाथ पुत्र कंचननाथ (40), निवासी जज्जी का पूरा, प्रयागराज का शव बरामद हुआ था। मृतक विंध्याचल में कई वर्षों से सांप पकड़ने और दिखाने का कार्य करता था।

15 सितंबर की शाम वह लापता हो गया था, जिसके बाद उसके पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक का आरोपी सुनील कुमार चौहान से झगड़ा हुआ था। आरोप है कि अंतुनाथ ने सुनील की पत्नी के प्रति अपशब्द कहे, जिस पर बौखलाए सुनील, उसका भाई नीरज चौहान और साथी किशन कुमार चौहान उर्फ सोहित, तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

तीनों आरोपियों ने अंतुनाथ को अपाचे मोटरसाइकिल से काली खोह ले जाकर पहले बेरहमी से पीटा, फिर पत्थर से सिर कुचल दिया और शव को कुएं में फेंककर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की।

क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी विन्ध्याचल ने टीम गठित कर आरोपियों को शिवपुर ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।

close