छूकर चले गए यमराज! हवा में 4 बार पलटी बोलेरो कार, VIDEO देखकर नहीं होगा यकीन

हरियाणा के नूंह में नेशनल हाईवे 248 दिल्ली-अलवर रोड पर गांव घासेड़ा के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकराने के बाद बेकाबू हो गई. इस हादसे में बोलेरो बीच सड़क पर 4 से 5 बार पलटी. बोलेरो गाड़ी की आवाज सुनकर आसपास के लोग भाग कर पहुंचे और गाड़ी में मौजूद लोगों को बाहर निकाला. लेकिन गनीमत रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद बोलेरो गाड़ी में मौजूद तीन लोगों को हल्की-फुल्की चोट आईं. इतने बड़े हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी.

इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे गाड़ी तेज आवाज के साथ पलटती है. फिर बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर रुक जाती है. वीडियो को देखकर ये हकीकत कम और किसी फिल्म का एक्शन सीन ज्यादा लग रहा है, जिसमें बोलेरो तेजी से आती है और चार से पांच बार पलटती है और फिर रुक जाती है. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि की जानकारी अभी तक नहीं है. वहीं जिस ट्रैक्टर ट्राली से यह कार टकराकर रुकी. उसमें दो लोग सवार थे, जिन्होंने हादसे को भांपते हुए दौड़ना शुरू कर दिया, जिससे उनकी जान बच गई.

डिवाइडर से टकराई बोलेरो

मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो कार नूंह की तरफ से आ रही थी. जब कार गांव घासेड़ा में पहुंची तो वह बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाया. ऐसे में गाड़ी बीच सड़क पर पलटियां खाते हुए साइड में खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. हालांकि सीसीटीवी वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि पहले बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने पीछे एक स्कॉर्पियो गाड़ी को ओवरटेक किया. वहीं से तेज रफ्तार बोलेरा का संतुलन बिगड़ा था, जो आगे आकर डिवाइडर से टकरा गई.

ससुराल जा रहे थे गाड़ी सवार

हादसे के वक्त बोलोरे में तीन लोग सवार थे, जो पुन्हाना खंड के तेड गांव के रहने वाले थे. तीनों अपनी ससुराल रेवासन जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी पलटी आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और तीनों को गाड़ी से बाहर निकाला. सीसीटीवी वीडियो में कुछ लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. तीनों घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. लोग इस हादसे की वीडियो को देखकर यही कह रहे हैं कि यमराज छूकर चले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *