दातून तोड़ने को लेकर हुआ झगड़ा, महिला की मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के बोरीद गांव में सोमवार सुबह एक मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। दातून तोड़ने को लेकर दो महिलाओं के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 55 वर्षीय राधाबाई के रूप में हुई है।

घटना सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। गांव की रहने वाली राधाबाई और 27 वर्षीय हेमा भारती के बीच दातून तोड़ने को लेकर कहासुनी हुई थी। बहस धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान राधाबाई को अंदरूनी चोट लगी, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रानीतराई थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों महिलाओं के बीच झगड़ा दातून तोड़ने को लेकर हुआ था। इसी दौरान लगी चोट से राधाबाई की मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच पहले से कोई विवाद नहीं था, लेकिन छोटी सी बात ने बड़ा रूप ले लिया। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।