सलमान खान की फिल्मों में नो-किस पॉलिसी क्यों है? भाई अरबाज ने कहा- ऑफ स्क्रीन कर लेते हैं…

सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस और दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान के लिए अक्सर कहा जाता है कि वो डायरेक्टर से फिल्म में मनमुताबिक कई बदलाव करवाते हैं. लेकिन भाईजान की फिल्मों की एक पॉलिसी भी है, जो है नो किसिंग पॉलिसी. ये बात पूरी इंडस्ट्री जानती है कि सलमान ऑन स्क्रीन हीरोइन के साथ कोई किसिंग सीन नहीं देते हैं. सलमान करियर की शुरुआत से ही अपनी इस पॉलिसी का इस्तेमाल करते हुए आ रहे हैं. हालांकि सलमान के भाई अरबाज खान का इस पॉलिसी को लेकर कुछ और ही सोचना है.
अरबाज का जवाब सुन शर्म से लाल हो गए सलमान
सलमान खान के इतना कहते ही अरबाज खान उन्हें बीच में टोकते हैं और कहते हैं, “इतना कर लेते हैं ऑफ स्क्रीन कि जरूरत ही नहीं पड़ती.” अरबाज की ये बात सुनते ही सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. वहीं सलमान खुद अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि सलमान खान ने जीत में करिश्मा कपूर के लिए अपना नियम तोड़ा था. हालांकि, कुछ लोगों का तर्क है कि सलमान ने केवल एक्ट्रेस की ठोड़ी को चूमा और वह अपनी पॉलिसी से कभी पीछे नहीं हटे.
कटरीना के साथ भी ठुकरा दिया था किसिंग सीन
साल 2017 में, सलमान खान को ‘टाइगर ज़िंदा है’ के लिए कटरीना कैफ के साथ एक किसिंग सीन फ़िल्माने के लिए कहा गया था. कहा जाता है कि सुपरस्टार ने साफ इनकार कर दिया था. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर ज़िंदा है’ के दौरान हर किसी को लगा कि सिर्फ एक बार सलमान अपना नो-किसिंग कोड तोड़ देंगे, क्योंकि यह सीक्वेंस कहानी के लिए बहुत ज़रूरी था और साथ ही, इसमें कटरीना भी थीं. लेकिन सलमान ने साफ़ मना कर दिया. निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र ने उन्हें मनाने की पूरी कोशिश भी की थी.