मजदूरी के मांगे पैसे तो मिली धमकी, वन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप, 4 दिन से भूखे-प्यासे बैठे मजदूर

मध्य प्रदेश के उमरिया में वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एक गंभीर आरोप लगाया गया है. मजदूरों ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने उन्हें पिछले 5 दिनों से मजदूरी नहीं दी है. मजदूरों का कहना है कि उन्हें काम करने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में गुस्साएं मजदूर भूखे-प्यासे कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर बैठे हुए हैं.

मामला चंदिया रेंज के घोघरी गांव का है, जहां कुछ मजदूरों को पौधे लगाने के लिए गड्ढे करने और लेंटाना की कटाई करने का काम सौंपा गया था. ऐसे में मजदूरों ने काम तो कर दिया, लेकिन जब मजदूरी का समय आया, तो वन विभाग अधिकारियों ने मजदूरी देने से मना कर दिया.

शराब के नशे में गाली-गलौज

मजदूरों का आरोप है कि वन विभाग के बीट गार्ड रमेश और डिप्टी रेंजर ने उन्हें न केवल गाली-गलौज किया, बल्कि उन्हें धमकाया भी. मजदूरों का कहना है कि काम के दौरान बीट गार्ड ने उन्हें शराब के नशे में अपमानित किया और उनकी मेहनत का सही भुगतान नहीं किया.

close