स्टोर रूम में सामान लेने पहुंची तो मिली तीन फीट लंबी Cobra नागिन, जानें फिर क्या हुआ

जबलपुर। लगातार हो रही वर्षा से सरिसृप के बिलों में भी पानी भर रहा है. नतीजन, अब वे लोगों वाले क्षेत्रों का रूख कर रहे है। हाल के दिनों में घरों में सांप घुसने के मामले रोजाना सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को भी गोहलपुर अमखेरा रोड स्थित रोहित कुमार के घर की है जहां एक Cobra नागिन से इलाके में दहशत व्याप्त रही।

सामान लेने गई तो देखा फन फैलाई नागिन

बताया जाता है कि जब रोहित की मां स्टोर रूम में कुछ सामान लेने गईं तो देखा कि एक नागिन फन फैला कर बैठी फुंफकार रही थी। आनन-फानन में तत्काल सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए नागिन को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

सांप कटने पर क्या होता है?

गजेन्द्र दुबे के अनुसार पकड़ी गई नागिन कोबरा प्रजाति की है जो कि बेहद खतरनाक और जहरीली होती है। इसमें खतरनाक न्यूरोटाक्सिन जहर पाया जाता है जो कि सर्प दंश से पीड़ित व्यक्ति का नर्वस सिस्टम जाम कर देता है। समय पर मेडिकल उपचार मिलने पर ही पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब तक सर्प से छेड़छाड़ ना की जाए तो ये नुकसान नहीं पहुंचाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *