शेफाली जरीवाला का कौन सा है धर्म, जरीवाला का क्या है मतलब?

शेफाली जरीवाला एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो “कांटा लगा” गाने के वीडियो से मशहूर हुई थीं और लोगों के दिलों पर राज किया था. लेकिन अब वो लोगों के बीच नहीं रहीं. शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

शेफाली जरीवाला गुजरात के अहमदाबाद में एक गुजराती परिवार में पैदा हुई थीं. शेफाली जरीवाला एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार से आती थी. उनके पिता सतीश जरीवाला एक कारोबारी हैं और उनकी मां सुनीता जरीवाला भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में काम करती थीं. शेफाली जरीवाला हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती थी और उनका अंतिम संस्कार भी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार होगा.

शेफाली अपने नाम में जो जरीवाला शब्द लगाती थी वो कुछ और नहीं बल्कि ‘जरीवाला’ एक भारतीय (मुख्यतः गुजराती) उपनाम है. इसका अर्थ एक बुनकर के लिए एक व्यावसायिक नाम है. यह गुजराती शब्द ‘जरी’ से आया है, जिसका अर्थ है ‘बुनाई’. जरीवाला उपनाम उन लोगों के वंशज को दर्शाता है जो पारंपरिक रूप से बुनाई के काम से जुड़े रहे हैं. शैफाली के पिता भी बुनाई का कारोबार करते थे.

जरीवाला उपनाम का अर्थ एक बुनकर या जरी का काम करने वाले व्यक्ति से जुड़ा है. यह गुजराती शब्द ‘जरी’ से बना है, जिसका अर्थ है सोने या चांदी के तारों से की गई बुनाई या कढ़ाई (जिसे ब्रोकेड वर्क भी कहते हैं), और इसमें ‘वाला’ प्रत्यय जुड़ा है, जिसका अर्थ ‘करने वाला’, ‘पेशेवर’ या ‘से संबंधित’ होता है.

‘जरीवाला’ उपनाम उन परिवारों या वंशजों को दर्शाता है जो पारंपरिक रूप से जरी के काम, बुनाई, या वस्त्र उद्योग से जुड़े रहे हैं, खासकर जहां धागों से कपड़ों की बुनाई की जाती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *