शेफाली जरीवाला का कौन सा है धर्म, जरीवाला का क्या है मतलब?

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
शेफाली जरीवाला गुजरात के अहमदाबाद में एक गुजराती परिवार में पैदा हुई थीं. शेफाली जरीवाला एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार से आती थी. उनके पिता सतीश जरीवाला एक कारोबारी हैं और उनकी मां सुनीता जरीवाला भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में काम करती थीं. शेफाली जरीवाला हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती थी और उनका अंतिम संस्कार भी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार होगा.
जरीवाला उपनाम का अर्थ एक बुनकर या जरी का काम करने वाले व्यक्ति से जुड़ा है. यह गुजराती शब्द ‘जरी’ से बना है, जिसका अर्थ है सोने या चांदी के तारों से की गई बुनाई या कढ़ाई (जिसे ब्रोकेड वर्क भी कहते हैं), और इसमें ‘वाला’ प्रत्यय जुड़ा है, जिसका अर्थ ‘करने वाला’, ‘पेशेवर’ या ‘से संबंधित’ होता है.