Weather News- 15 जिलों में मेघगर्जन-बिजली- बारिश का अलर्ट, पढ़े IMD का नया अपडेट
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में 2-6 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

Weather News/पूर्वी भारत के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिसके असर से 2-6 जुलाई के दौरान पुनः मानसून सक्रिय होने व भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
एक दर्जन जिलों में बारिश, मेघगर्जन और बिजली चमकने गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
आज भरतपुर, धौलपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है। पिछले 24 घंटों में चूरू में 85.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि जून माह में अब तक दर्ज की गई एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पूर्व जून माह में 24 जून 1988 को 81.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।Weather News
आज उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं आसपास के लगने वाले पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure area) बना हुआ है इसके आगामी दो दिनों के दौरान धीरे-धीरे झारखंड की और आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।Weather News
उपरोक्त तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में 1 जुलाई से बढ़ोतरी होने व मानसून के आगामी एक सप्ताह सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी बारिश की गतिविधियों में 2 जुलाई से बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
2-6 जुलाई के दौरान पुनः मानसून सक्रिय होने व भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में 2-6 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।