सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेंट से वोडाफोन आइडिया के शेयर 10% उछले, जानें आगे क्या होगा

vodafone idea share news: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी। 

Vodafone Idea share price: सुप्रीम कोर्ट के एक अहम स्पष्टीकरण के बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को बड़ी तेजी देखने को मिली। 3 नवंबर को कंपनी का शेयर करीब 10 फीसदी चढ़कर 9.58 रुपये पर बंद हुआ। कोर्ट ने कहा है कि सरकार वोडाफोन आइडिया को अतिरिक्त एजीआर बकायों और री-असेसमेंट दोनों पर राहत देने के लिए आजाद है।

कंपनी ने अपनी याचिका में पॉइंट नंबर 6 पर समीक्षा मांगी थी, जिसमें वित्त वर्ष 2016-17 तक के अतिरिक्त एजीआर बकायों की बात थी। इस पर कोर्ट ने साफ किया कि सरकार चाहे तो दोनों मुद्दों, अतिरिक्त बकाया और सभी बकायों के रीअसेसमेंट पर राहत देने पर विचार कर सकती।

वोडाफोन आइडिया पर कितना एजीआर बकाया?

वोडाफोन आइडिया पर करीब 83,400 करोड़ का एजीआर बकाया है। कंपनी को मार्च 2026 से हर साल करीब 18 हजार करोड़ का भुगतान करना होगा। ब्याज और पेनल्टी जोड़ दें तो यह बोझ करीब 2 लाख करोड़ तक पहुंच जाता है। कंपनी ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम से 9450 करोड़ के अतिरिक्त एजीआर बकायों में ब्याज और जुर्माने से छूट मांगी है।

कंपनी में निवेश की नई उम्मीद

इस बीच, अमेरिकी निवेश फर्म टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स कंपनी में 4-6 अरब डॉलर (33 से 50 हजाकर करोड़) निवेश करने की बातचीत कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील तभी संभव होगी जब सरकार वोडाफोन आइडिया के सभी बकायों, AGR और स्पेक्ट्रम भुगतान पर कोई राहत पैकेज दे। अगर यह डील होती है, तो टीजीएच कंपनी के प्रमोटर का दर्जा लेकर संचालन की बागडोर अपने हाथ में ले सकता है।

वर्तमान में भारत सरकार के पास कंपनी की 48.99% हिस्सेदारी है जबकि आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास 9.50% और यूके की वोडाफोन पीएलसी के पास 16.07% हिस्सेदारी है। निवेश के बाद सरकार की हिस्सेदारी 49% से नीचे जा सकती है।

वोडाफोन आइडिया के शेयर चढ़ने के साथ ही बाकी टेलीकॉम कंपनियों पर भी असर दिखा। इंडस टावर्स में 5% और भारती एयरटेल में 1% की तेजी दर्ज की गई। सुप्रीम कोर्ट की यह स्पष्टता वोडाफोन आइडिया के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।

(प्रियंका कुमारी)