शराब पीकर पत्नी को पीटता था, वीडियो बनाकर गर्लफ्रेंड को भेजता था, आखिर हुआ नुकसान

इंदौर। 27 वर्षीय नेहा मालवीय ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। स्वजन ने उसके पति राहुल पर मारपीट, अवैध संबंध और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। नेहा ने सुसाइड नोट भी लिखा है। शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है। स्वजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शव लेकर थाने का घेराव भी किया है। शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित खत्रीखेड़ी गांव में निजी कंपनी में काम करने वाले राहुल मालवीय से नेहा की नौ साल पहले शादी हुई थी। उनकी सात साल की बेटी भी है।
चैटिंग, रिकॉर्डिंग और फोटो परिजन के पास
राहुल शराब पीकर नेहा के साथ मारपीट करता था। उसका वीडियो बनाकर प्रेमिका वर्षा को भेज देता था। भाई शुभम और हिमेश के मुताबिक राहुल वर्षा से शादी करना चाहता था। उसकी चैटिंग, रिकॉर्डिंग और फोटो भी उनके पास है। नौ बार थाने में शिकायत की पर राहुल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। 25 दिन पहले भी कनाड़िया थाने में बयान दर्ज हुए थे। वर्षा ने थाने में ही कहा था कि नेहा को छोड़ दें, मैं शादी कर लूंगी।
बुलाकर मां को भी पीटा
नेहा की मौसी अनीता ने कहा कि राहुल तीन-चार दिन से नेहा के साथ मारपीट कर रहा था। उसने कॉल लगाकर नेहा की मां को बुलाया था। राहुल ने नेहा का गला दबाया और उसकी मां को भी पीटा। नेहा ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरा पति हमारे झगड़े के फोटो और वीडियो उस लड़की को भेजता है। मेरे रिश्तेदारों को कॉल लगाकर झूठ बोलता है।
प्रॉपर्टी लेना होता तो अंगूठा लगवा लेते
नोट में आगे लिखा था, ‘प्रॉपर्टी के लिए राहुल और उसके पिता को पीटने का आरोप लगाता है। कोरोना में सब छोड़कर भाग गए थे। मैं और मेरी बेटी ही ध्यान रखते थे। खाना और दवाइयां भी देते थे। प्रॉपर्टी लेना होता तो अंगूठा लगवा लेते। यह सब आरोप उस लड़की को मेरा अधिकार दिलाने के लिए कर रहा है।’ इन सब से परेशान होकर नेहा ने 30 जून को जहरीली गोलियां खा ली।
आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की कोशिश
इंदौर के आजाद नगर पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित शरीफ उर्फ शाहरुख निवासी मदीना नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। उसने महिला को धमकाया। उसके साथ अश्लील हरकतें की। स्वजन को वीडियो भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। इसी तरह एरोड्रम पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर राजेश पाल निवासी पंचवटी नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।