उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम और मेन्स एग्जाम की तारीख दोनों एकसाथ जारी कर दी है।
आयोग ने रिजल्ट और परीक्षा की तारीख दोनों 18 दिसंबर 2024 (गुरुवार) को जारी की। भर्ती विज्ञापन संख्या (PRA.A.50-2021)/09 की प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेन्स में उपस्थित होंगे। जो कैंडिडेट प्रीलिम्स में उपस्थित हुए थे वह रिजल्ट के लिए और मेन्स की तारीख के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
कब होगी मेन्स परीक्षा?
बता दें कि आयोग ने वेबसाइट पर मेन्स एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। पीडीएफ फॉर्मेट में जारी इस फाइल में जिस कैंडिडेट का नाम शामिल है वह मुख्य परीक्षा में शामिल होगा। मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।
बता दें कि यह भर्ती अभियान का उद्देश्य 54 रिक्त पदों को भरना है। हालांकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद रिक्त पदों की संख्या 62 थी।
बता दें कि आयोग ने मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1858 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा के लिए पंजीकरण करना होगा।
अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 80 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। विकलांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
प्रीलिम्स का रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड?
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Applicant Dashboard पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।