UPSC ESE 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रारंभिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC ESE 2025-देशभर के विभिन्न शहरों में 8 जून 2025 रविवार को यूपीएससी ईएसई स्टेप-1 परीक्षा का आयोजन होगा। एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगी।
कब होगा कौन-सा पेपर? (UPSC Engineering Service Prelims Exam)
पहली शिफ्ट में पेपर-1 यानी सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग योग्यता पेपर परीक्षा का आयोजन होगा। कुल 200 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। वहीं दूसरे शिफ्ट में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग (विषय विशिष्ट) (पेपर-2) परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसकी अवधि 3 घंटे होगी। कुल 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें टाइमटेबल (UPSC ESE 2025 Time Table)
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। होमपेज पर यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। यहाँ दी गई सारी जानकारी अच्छे से चेक करें। पेज को सेव कर लें। भविष्य के संदर्भ में आप टाइम टेबल का प्रिंट आउट निकाल कर भी अपने पास रख सकते हैं।
450 से अधिक पदों पर होगी भर्ती (UPSC Recruitment)
इस बार यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के तहत ग्रेड ए और बी के 457 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर के बीच जारी थी। करेक्शन विंडो 23 से 29 अक्टूबर तक खुला था। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार करने अवसर प्रदान किया गया था। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। वहीं अंतिम चरण पर्सनल इंटरव्यू का होगा।UPSC ESE 2025