बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के अब UPI पेमेंट होगा आसान, PhonePe जल्द लॉन्च करेगा GSPay आधारित नया ऐप
भारत के ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में अभी भी नेटवर्क और इंटरनेट की भारी कमी है। ऐसे में यह नया UPI ऐप उन करोड़ों लोगों को डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ेगा जो अब तक इससे वंचित थे।

PhonePe/भारत में डिजिटल पेमेंट को और व्यापक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए PhonePe ने हाल ही में Gupshup की GSPay तकनीक को अधिग्रहित किया है। इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से अब फीचर फोन यूजर्स भी बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी की योजना है कि आने वाले कुछ महीनों में एक नया ऐप लॉन्च किया जाए जो SMS आधारित पेमेंट सिस्टम पर काम करेगा और NPCI की UPI 123PAY तकनीक पर आधारित होगा।
PhonePe के CEO समीर निगम ने बताया कि भारत में आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं जो स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल नहीं कर सकते। यही वजह है कि GSPay तकनीक उनके लिए गेमचेंजर साबित होगी। यह सर्विस उपयोगकर्ताओं को SMS के जरिए पैसे भेजने, प्राप्त करने और QR कोड स्कैन करने की सुविधा देगी, जिससे डिजिटल भुगतान अब हर तबके के लिए संभव हो सकेगा।
भारत के ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में अभी भी नेटवर्क और इंटरनेट की भारी कमी है। ऐसे में यह नया UPI ऐप उन करोड़ों लोगों को डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ेगा जो अब तक इससे वंचित थे।
फीचर फोन यूजर्स अपने मोबाइल नंबर से सीधे ट्रांजैक्शन कर सकेंगे और यहां तक कि QR कोड स्कैन कर भी भुगतान किया जा सकेगा।
UPI 123PAY को खास तौर पर बिना इंटरनेट वाले फोन के लिए डिजाइन किया गया है और PhonePe की यह पहल ग्रामीण दुकानदारों, छोटे व्यापारियों और उन आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी जो नकदी पर निर्भर रहते हैं। SMS टेक्नोलॉजी के जरिए लेनदेन न सिर्फ तेज और सुरक्षित होगा, बल्कि यह डिजिटल समावेशन की दिशा में भी एक क्रांतिकारी कदम होगा।