अपंजीकृत डॉक्टर की क्लिनिक सील की गई

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी पंधाना सुश्री दीक्षा भगोरे व उनकी टीम द्वारा ग्राम दीवाल और बीलूद में अपंजीकृत चिकित्सको के विरुद्ध कार्यवाही कर करते हुए ग्राम दीवाल में फर्जी डॉक्टर भोलेशंकर की क्लिनिक सील कर दी गई है। इसके साथ ही ग्राम बीलूद में फर्जी डॉक्टर श्याम बिरला के घर से दवाइयां जप्त की गई हैं।
टीम में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य टीम मौजूद थी। विकासखंड पंधाना में अपंजीकृत चिकित्सकों पर यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
डॉ. तंतवार ने ग्रामीणजनो से कहा है कि पंजीकृत चिकित्सक व सरकारी हॉस्पिटल में ही इलाज करवाइए। फर्जी चिकित्सक से इलाज नहीं करवाएं।









