रायगढ़ में बेकाबू कार ने मारी टक्कर, 3 की मौत:पहले महिला को फिर बाइक सवारों को रौंदा, खम्हार रोड पर हुआ हादसा, ड्राइवर फरार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और दो युवक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर ने पहले एक महिला को टक्कर मारी, उसके बाद सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कमोशिनडांड के रामपुर गांव की रहने वाली 35 साल की ललिता मिंज गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे किसी काम से खम्हार गांव आई थी। वह सड़क किनारे खड़ी थी, तभी एक कार चालक ने लापरवाही से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ललिता मिंज की मौके पर ही मौत हो गई।
महिला को टक्कर के बाद बाइक सवार को रौंदा
इसके बाद ड्राइवर बिना रुके आगे बढ़ गया और सामने से आ रही मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी। बाइक पर सवार अमित किंडो (30 वर्ष) और फकीरचंद पटेल सड़क पर गिर पड़े। गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों की भी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाइक सवार कापू की ओर जा रहे थे। वहीं घटना के बाद कार छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस को दी गई सूचना
घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐसे में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल डॉयल 112 टीम की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया। मामले में अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
घटना के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां जुट गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। थोड़ी देर में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।









