UGC NET June 2025: बदली परीक्षा तिथियां, 25 जून से शुरू होंगे एग्जाम – यहां जानें पूरा शेड्यूल और जरूरी डिटेल्स

यूजीसी नेट का शेड्यूल उपलब्ध हुआ चुका है। 85 विषयों की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान एनटीए ने कर दिया है। जिसकी जानकारी अभ्यर्थियों को होनी चाहिए। आइए जानें डेटशीट कैसे डाउनलोड करें और एग्जाम कब शुरू होंगे?

UGC NET June 2025:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 सेशन के एग्जाम शेड्यूल में बदलाव करते हुए नई तारीखों की घोषणा कर दी है। अब परीक्षा 21 जून से नहीं बल्कि 25 जून से शुरू होगी और समापन भी पहले की तरह 30 जून को नहीं, बल्कि 29 जून को ही कर दिया गया है।

इस बार कुल 85 विषयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए चयनित किया जाएगा। इसके अलावा देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश भी इसी स्कोर के आधार पर होगा।

यूजीसी नेट परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी। परीक्षा के पहले दिन यानी 25 जून को एजुकेशन, लॉ, संस्कृत, उर्दू, नेपाली, क्रिमिनोलॉजी, फोक लिटरेचर, परफॉर्मिंग आर्ट, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, इलेक्ट्रॉनिक साइंस सहित कुल 22 विषयों की परीक्षा ली जाएगी।UGC NET June 2025

विषयवार तारीख और शिफ्ट की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा। होमपेज पर “UGC NET June 2025 Examination Schedule” लिंक पर क्लिक करते ही विषयों के अनुसार शेड्यूल वाला पीडीएफ खुल जाएगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं ताकि परीक्षा से पहले समय की सही योजना बनाई जा सके।

परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए परीक्षा से करीब 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी। इस स्लिप में उम्मीदवारों को यह बताया जाएगा कि उन्हें किस शहर में परीक्षा देनी है। इससे यात्रा और ठहरने की व्यवस्था आसान हो सकेगी। वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन-चार दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन के जरिए डाउनलोड किया जा सकेगा।

अगर किसी उम्मीदवार को परीक्षा या शेड्यूल से जुड़ी किसी तरह की जानकारी या सहायता की जरूरत है तो वे एनटीए की हेल्पलाइन 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या फिर ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेजकर स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं।UGC NET June 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *