कोरिया में दशगात्र से लौट रही महिलाओं की ऑटो पुल से गिरी, दो की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सोमवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दशगात्र कार्यक्रम से लौट रही महिलाओं से भरी ऑटो अचानक बेकाबू होकर नाले के नीचे पुल से गिर गई। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान एक अन्य महिला ने दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में करीब 10 महिलाएं घायल हुई हैं।

जानकारी के अनुसार, झरना पारा गांव की महिलाएं दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम बकसर गई थीं। लौटते समय रात करीब 11 बजे ऑटो नकटी नाला पुलिया के पास तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में ऑटो में सवार फुलकुंवर की मौके पर ही मौत हो गई।

पटना हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर आशुतोष तिवारी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल चार महिलाओं—हीरा कुमारी, वीर कुमारी, मानमती और सोनी—को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान वीर कुमारी की भी मौत हो गई।

पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।