IPS Officers Transfer: 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, गृह विभाग से आदेश जारी

IPS Officers Transfer: गुजरात में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने एक साथ 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

IPS Officers Transfer।इसमें CID क्राइम चीफ राजकुमार पांडियन समेत कई जिला पुलिस प्रमुखों को इधर से उधर किया गया है।

IPS Officers Transfer।गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।इसमें वडोदरा के अपराध और यातायात संयुक्त पुलिस आयुक्त एमएल निनामा को पुलिस महानिरीक्षक राज्य यातायात शाखा गांधीनगर के रूप में तैनात किया गया है।

डॉ. शमशेर सिंह, आईपीएस : अगले आदेश तक अहमदाबाद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।

CID क्राइम प्रमुख राजकुमार पांडियन को लॉ एंड ऑर्डर ।

अमरेली जिला पुलिस प्रमुख हिमकरसिंह को राजकोट ग्रामीण एसपी ।IPS Officers Transfer

वडोदरा के अपराध और यातायात संयुक्त पुलिस आयुक्त एमएल निनामा को पुलिस महानिरीक्षक राज्य यातायात शाखा गांधीनगर के रूप में तैनात ।

राजकोट में कार्यरत IPS विधि चौधरी को विशेष आयुक्त अहमदाबाद।IPS Officers Transfer

राजकोट ग्रामीण जिला पुलिस थानेदार जयपाल सिंह राठौड़ को संयुक्त जेसीपी सेक्टर-2 अहमदाबाद ।

अजय कुमार चौधरी को गांधीनगर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला सेल ।

लीना पाटिल को वडोदरा का अतिरिक्त आयुक्त ।

सुधीर चौधरी को आईबी का नया एसपी ।IPS Officers Transfer

हिमकर सिंह को राजकोट ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख ।

पश्चिम रेलवे में रहे बलराम मीना को डीसीपी जोन-1 अहमदाबाद।

आलोक कुमार को सूरत जोन 1 का डीसीपी।

अभिषेक गुप्ता को वडोदरा जोन 3 डीसीपी ।

मेघा तेवर को अहमदाबाद ग्रामीण से साबरकांठा ।

मेघा तेवर एसआरपीएफ ग्रुप 6, साबरकांठा की कमांडेंट ।

रवीन्द्र पटेल को पाटन से गांधीनगर पुलिस आवास ।

आईपीएस कोमल व्यास को जामनगर एसआरपीएफ का कमांडेंट ।

भरत कुमार राठौड़ को अहमदाबाद जोन 2 डीसीपी।

भक्ति डाभी को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सूरत ।लीना पाटिल को जेसीपी क्राइम एंड लॉ ऑर्डर ।

उषा राडा को साबरकांठा से वडोदरा ।

आईपीएस सुधीर देसाई को गांधीनगर इंटेलिजेंस ।

अजय चौधरी को एडीजीपी महिला सेल।

विधि चौधरी को विशेष आयुक्त, अहमदाबाद।

संजय खरात को अमरेली जिला पुलिस प्रमुख।

Leave a Comment

close