Transfer News: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 5 IPS और 2 IAS अधिकारियों का तबादला
अरवल में नए एसपी को भेजा गया है। अरवल के एसपी इनामूल हक मेंगनू को पुलिस अधीक्षक, रेल, पटना बना दिया गया है। वहीं उनकी जगह पर मनीष कुमार को अरवल का नया एसपी बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस अधिकारियों में पुष्कर आनंद, आदित्य कुमार और अमृतेंदु शेखर ठाकुर का भी तबादला किया गया है।

Transfer News: बिहार में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नीतीश सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 5 आईपीएस (IPS) और 2 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इस फेरबदल के तहत, अरवल जिले को नए पुलिस अधीक्षक (SP) और नए जिलाधिकारी (DM) मिले हैं।
Transfer News/आईपीएस अधिकारियों के तबादले की बात करें तो, इनामूल हक मेंगनू को अरवल के पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर अब पुलिस अधीक्षक, रेल, पटना बना दिया गया है।
Transfer News/उनकी जगह पर मनीष कुमार, जो पहले पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) थे, को अरवल का नया एसपी बनाया गया है।
इसके अलावा, पुष्कर आनंद को पुलिस अधीक्षक (बी), विशेष शाखा, बिहार से समादेष्टा बिविसपु-09, जगदलपुर भेजा गया है, जबकि आदित्य कुमार को पुलिस अधीक्षक, एएनटीएफ, मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, बिहार के पद पर तैनाती मिली है।
अमृतेंदु शेखर ठाकुर, जो पहले पुलिस अधीक्षक, रेल, पटना थे, को पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती), बिहार के पद पर तैनात किया गया है।
आईएएस अधिकारियों के फेरबदल में, कुमार गौरव को समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, अरवल के पद से हटाकर अपर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वहीं, अभिलाषा शर्मा को संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के पद से स्थानांतरित कर समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, अरवल के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इसके साथ ही उन्हें संबंधित जिले का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है। यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य में आगामी योजनाओं और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।









