Transfer news,IPS Transfer 2024: दिवाली के दिन बिहार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 2 आईपीएस और 7 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है। पोस्टिंग और ट्रांसफर का आदेश गृह विभाग के 31 अक्टूबर गुरुवार को जारी कर दिया है।
Transfer news,IPS Transfer 2024:पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सारण अपर पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत राकेश कुमार को स्थानंतरित करके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा पर पर तैनात किया है। वह 1 नवंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे।
Transfer news,IPS Transfer 2024:अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 सदर, नवादा अनोज कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा के पद पर पदस्थ किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 सदर, नवादा पद की जिम्मेदारी हुलाश कुमार को सौंपी गई है। बनामनखी अनुमंडल पॉलिकी पदाधिकारी, (पूर्णियाँ) के पद पर सुबोध कुमार को नियुक्त किया गया है।
Transfer news,IPS Transfer 2024:बसंती टुड्डू, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात सारण को पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सारण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुमारी दुर्गा शक्ति को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल, मोतीहारी पद पर तैनात किया गया है। सीमा देवी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 नगर, मुजफ्फरपुर पद पर भेजा गया है। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम), मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
भानू प्रताप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर मुजफ्फरपुर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 दानापुर पर पर नियुक्त किया गया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग पद पर दीक्षा को भेजा गया है। वह पहले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, दानापुर पद पर तैनात थी।