रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और डंपर की जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

 रायपुर: राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है, जब जगदलपुर से रायपुर आ रही बस की डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा केन्द्री गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार डंपर और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर हो गई।

बस के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य किया।

रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और डंपर की जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

1- मृतक अजहर अली पिता इकबाल अली उम्र 30 साल पता सरगीपाल कोंडागांव।

2- मृतक बलराम पटेल पिता मनीराम पटेल उम्र 46 साल कुम्हारपारा जगदलपुर।

3- मृतक बरखा ठाकुर पति डॉक्टर बीजेंद्र ध्रुव उम्र 31 साल पता ग्राम गुरूडीह थाना तुम गांव जिला महासमुंद

हादसे में घायल हुए लोगों की लिस्ट

1- धनीराम सेठिया पिता सुख दास सेठिया उम्र 30 साल पता अनार थाना लोहारी गुड़ा जगदलपुर।

2- गणेश्वर प्रसाद बर्मन पिता शंकर बर्मन उम्र 49 साल पता A C E L पंप हाउस कॉलोनी कोरबा।

3- तीजन यादव पिता सोन सिंह यादव उम्र 23 साल पता अशालनार थाना कोंडागांव जिला कोंडागांव।

4- भूषण निषाद पिता मोहन निषाद उम्र 21 साल पता भवानीपुर थाना गीतपूरी बलोदा बाजार।

5- श्रीमती सुमन देवी पति स्वर्गीय अरुण कुमार शर्मा उम्र 60 साल पता जमालपुर जिला मुंगेर बिहार हाल पता जगदलपुर।

6- संध्या कुमार पति गौतम कुमार उम्र 30 साल पता हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर थाना बोधघाट जिला जगदलपुर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *