युवक पर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी व डंडा से जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को कुल्हाड़ी और डंडा से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गया था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले तीनों आरोपित युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
पड़ोस के लड़के ने मां को बताया
जानकारी के अनुसार ग्राम सकरां निवासी भूपेन्द्र साहू दोपहर दो बजे खाना कर रोड तरफ टहलने जाने की बात कहकर घर से निकला था। तभी पड़ोस के लड़के मुनु साहू ने कॉल कर युवक की मां श्याम बाई साहू को बताया कि भूपेन्द्र साहू के साथ गांव के स्व. नन्दू चन्द्रा के घर के सामने लोहे के टांगी और डंडा से मारपीट की गई हैं और वह रोड के किनारे में पड़ा है।
आखिर क्यों की गई मारपीट?
जैसे ही मां वहां पहुंची तो देखा कि भूपेन्द्र साहू बेहोशी की हालत में खून से लथपथ पड़ा था, बातचीत नहीं कर रहा था। कुछ लोगों ने बताया ग्राम कटारी का सुनील चन्द्रा एवं उसके दो अन्य साथी ने पुरानी रंजिश में भूपेन्द्र से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. आगे उसने लोहे की टांगी और डंडा से भी मारा.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
बेहोश हालत में भूपेंद्र को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया बाद में में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। घायल भूपेंद्र का बिलासपुर में इलाज जारी है।