मानसून में श्वेता तिवारी के ये कुर्ता सेट रहेंगे बेस्ट, इन्हें ऐसे करें स्टाइल

श्वेता तिवारी ने येलो कलर का सिंपल प्लस एलिगेंट कुर्ता पहना है. .इसका नेक भी कुर्ता कॉलर डिजाइन में बनाया गया है. बारिश के मौसम में पहनने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है. इस कुर्ते के साथ आप चाहें तो पैंट , लेगिंग या फिर जींस भी पहन सकती हैं. ये हर तरह के बॉटम के साथ अच्छा लगेगा.
श्वेता तिवारी ने इस तस्वीर में रेड कलर का कुर्ता पहना है, जिसके साथ मैचिंग पैंट कैरी की है. इस कुर्ते में गोल्डन तार से एंब्रॉयडरी हुई है. वहीं, स्लीव पर काफी बारीक काम हुआ है जो कुर्ते के डिजाइन को और उभार रहा है. कुर्ते के साथ एक्ट्रेस ने काफी लाइट मेकअप किया है. आप भी ऐसा कुछ लुक ले सकती हैं.
श्वेता तिवारी का ये पाउडर ब्लू कलर का कुर्ता भी काफी अच्छा लग रहा है. इसमें थ्रेड वर्क हुआ है. वहीं इसके साथ एक्ट्रेस ने थ्रेड वर्क से मैच करते हुए व्हाइट प्लाजो कैरी किया है. लिनन फैब्रिक का ये कुर्ता मानसून से लेकर गर्मियों के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है.
मानसून में भी उमस रहती है ऐसे में इस दौरान भी लाइट फैब्रिक के कपड़े पहनना पसंद किया जाता है. ऐसे में आप श्वेता की तरह ये कॉटन का चिकनकारी कुर्ता सेट पहन सकती हैं. चिकनकारी आज कल काफी ट्रेंड में भी है और पहनने भी एक एलिगेंट लुक देता है.
लाइट फैब्रिक की बात करें तो श्वेता का ये लेवन येलो कलर का कुर्ता सेट भी एक बढ़िया ऑप्शन है. आलिया कट डिजाइन का ये कुर्ता सेट काफी लाइटवेट है और मानसून में आपको एक कंफर्टेबल लुक भी देगा. इसके साथ एक्ट्रेस ने दुपट्टा भी कैरी किया है आप चाहें तो इसे बिना दुपट्टे भी स्टाइल कर सकती हैं.
चिकनकारी की लिस्ट में एक और डिजाइन है, वो है जॉर्जेट फैब्रिक का चिकनकारी कुर्ता सेट. इस तस्वीर में श्वेता ने व्हाइट कलर का जॉर्जेट फैब्रिक का चिकनकारी व्हाइट कुर्ता पहना है, जिसके साथ मैचिंग चिकनकारी प्लाजो वियर किया है. आप चाहें तो व्हाइट की जगह कोई और कलर भी चुन सकती हैं.