हरियाली तीज पर पैरों में लगाने के लिए बेस्ट हैं मेहंदी के ये डिजाइन

अगर आपकी शादी के बाद ये पहली हरियाली तीज है तो आप पैरों में ये भरी हुई 3डी मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं. ये आपके पैरों को एक बहुत अच्छा लुक देंगी. साथ ही आज के ये डिजाइन काफी ट्रेंड में भी है. रचने के बाद तो हर कोई आपके पैरों की तरीफ करेगा.
अगर आपको हैवी डिजाइन नहीं चाहिए है और आप अपनी मेहंदी को सिंपल और एलिगेंट रखना चाहती हैं तो ये मेहंदी का डिजाइन काफी अच्छे रहेगा. ये लगाने में भी काफी आसान है और पैरों पर काफी अच्छा लगता है.
ये मेहंदी डिजाइन आज कल काफी ट्रेंड में है, जो महिलाओं को खूब पसंद भी आ रहा है. ये दिखने में काफी अच्छा लगता है. सेलिब्रेटिज भी इस मेहंदी डिजाइन को अपने पैरों पर सजा रही हैं. ऐसे में हरियाली तीज पर आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं .
ये जाल डिजाइन हरियाली तीज के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसे हर उम्र की महिलाएं लगवा सकती हैं. ये पैरों को भरा हुआ भी दिखाएगा और लगने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. मेहंदी रचने के बाद और पायल- बिछिया पहनने के बाद तो पैरों की खूबसूरत और बढ़ जाएगी.
हरियाली तीज पर मेहंदी आपके लुक और बढ़ाती है. ऐसे में हाथों के साथ ही पैरों पर भी मेहंदी लगावाएं. इसके लिए आप ये मिनिमल मेहंदी का डिजाइन लगवा सकती हैं. ये काफी सिंपल भी है और पैरों को भी भरा हुआ लुक देगी.
अगर आपको ज्यादा मेहंदी नहीं लगानी है लेकिन पैरों को सुंदर दिखाना है तो ये बेल डिजाइन काफी अच्छा ऑप्शन है. अगर आपको मेहंदी लगानी आती है तो आप इसे खुद भी ट्राई कर सकती हैं. ये सिंपल और सोबर डिजाइन काफी हटकर है और कम समय में लग भी जाएगा.