IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 10 धुरंधरों को खरीदने के लिए होगी जंग

IPL 2025: हम आपके लिए उन 10 खिलाड़ियों के बारे में, जिनके लिए नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाई जा सकती है. इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ है. देखिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल है…

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन बेहद रोमांचक होने वाला है. इस बार कई खिलाड़ी इधर से उधर होंगे. इस बार नीलामी इसलिए भी खास है, क्योंकि ऋषभ पंत, केएल राहुल, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क जैसे स्टार ऑक्शन का हिस्सा हैं.

IPL 2025: इन सभी दिग्गजों को उनकी पुरानी टीमों ने रिलीज किया है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस बार सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बनेगा?

IPL 2025: जानिए उन 10 धुरंधरों के बारे में जिन पर नीलामी में करोड़ों  की बारिश होना तय माना जा रहा है.
 

  1. ऋषभ पंत (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए गए ऋषभ पंत पर नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाई जा सकती है. पंजाब, चेन्नई और आरसीबी जैसी टीमें पंत के लिए खुलकर बोली लगा सकती हैं. इन टीमों को कप्तान की तलाश है. पंत इसके बढ़िया विकल्प हैं. बताया जा रहा है कि उन पर 25-30 करोड़ की बोली लग सकती है.

  1. श्रेयस अय्यर (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)

केकेआर को पिछले सीजन चैंपियन बनाया था. इस बार टीम ने उन्हें रिलीज किया है. अब माना जा रहा है कि उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स अय्यर को खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपये तक लुटा सकती है. पंत के जाने से डीसी को एक कप्तान की तलाश है, अय्यर टीम की पहली पसंद माने जा रहे हैं.IPL 2025

  1. केएल राहुल (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज किया है. पिछले तीन सीजन वो एलएसजी के लिए बतौर कप्तान खेले. उनके स्ट्राइक रेट पर सवालिया निशान लगे हैं इसलिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें जाने दिया. अब 32 साल के इस खिलाड़ी के लिए कई खरीदार तैयार हैं. बताया जा रहा है कि राहुल को आरसीबी और पंजाब अपने साथ जोड़ सकती है.

  1. ईशान किशन (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)

झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज 2022 की मेगा नीलामी दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. मुंबई ने 15.25 करोड़ में उन्हे खरीदा था, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया. अब वो गुजरात टाइटंस में शामिल हो सकते हैं. इस टीम को विकेटकीपर और एक तूफानी ओपनर की दरकार है. किशन इस मामले में फिट बैठते हैं.

  1. अर्शदीप सिंह (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)

पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को रिटेन न करने से सभी हैरान हैं. जसप्रीत बुमराह के बाद अर्शदीप भारत के अहम गेंदबाज हैं. सिंह शुरुआत में विकेट लेने और डेथ ओवरों में बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं. माना जा रहा है कि बाएं हाथ के इस गेंदबाज पर तगड़ी बोली लगेगी. हर टीम उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी.

  1. मोहम्मद शमी (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)

चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी आईपीएल तक फिट हगो जाएंगे. चोट के चलते ही गुजरात टाइटन्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. शमी अभी भी रिहैब कर रहे हैं. फिट होने के बाद वे दोबारा शानदार प्लेयर होंगे. माना जा रहा है कि इस सीनियर गेंदबाज की काफी डिमांड रहने वाली है. आरसीबी और मुंबई की टीम उन्हें टारगेट कर सकती है, क्योंकि इन टीमों को तेज गेंदबाज की तलाश है.

  1. मिशेल स्टार्क (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)

केकेआर ने पिछले साल स्टार्क को 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है. उम्मीद है कि स्टार्क के लिए कई टीमें खुलकर बोली लगाएंगी, क्योंकि उनके पास अच्छा खासा अनुभव है. स्टार्क के पीछे सनराइजर्स और पंजाब की टीम जा सकती है.

  1. जोस बटलर (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)

राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज तो कर दिया है, लेकिन उम्मीद है कि आरआर दोबार उन्हें खरीद सकती है. बटलर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिस वजह से उन्हें कोई अपने हाथ से निकालना नहीं चाहता है. वो ओपनिंग में तूफानी शुरुआत दिलाते हैं और लंबी पारी खेलने के लिए पहचाने जाते हैं. बटलर किसी भी टीम के लिए कप्तानी भी कर सकते हैं. पंजाब की इस तूफानी ओपनर पर पैनी नजर है.

  1. रचिन रविंद्र (बेस प्राइस- 1.5 करोड़ रुपये)

सीएसके ने रचिन को रिटेन नहीं किया है. रचिन वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. उनकी परफॉर्मेंस बहुत प्यारी है. इस बार इनके लिए भी अच्छी खासी बोली लगने की उम्मीद है. खास बात ये है कि यह खिलाड़ी तेजी से रन बटोरता है और गेंदबाजी में भी कमाल दिखाता है. इसलिए रचिन ऑक्शन में महंगे बिक सकते हैं.

  1. युजवेंद्र चहल (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये)

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनकी जादुई लेग स्पिन को पढ़ पानी किसी भी बैटर के लिए चुनौती होती है. विकेट लेने की क्षमता रखने वाले स्पिनर की नीलामी में अच्छी मांग है. आरआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है. अबप उम्मीद है कि वे दोबारा चहल को खरीद लें. IPL 2025.