Rule Change: गैस सिलेंडर से क्रेडिट कार्ड तक नियमों में होगा बड़ा बदलाव
Rule Change:1 नवंबर से कई नियमों में बदलाव (Rule Change) होने वाले हैं, जिनका असर सीधा आम लोगों पर पड़ने वाला है. एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में भी बदलाव देखने को मिलने की संभावना है. वहीं, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़े नियमों में भी परिवर्तन होने की उम्मीद है.
Rule Change: इसके अलावा सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG) की कीमतों में भी बदलाव होने की उम्मीद है. बाकी क्या कुछ बदलने वाला है, सभी की इस बारत पर नजरें टिकी हुई हैं.
LPG सिलेंडर के दाम में हो सकता बदलाव
नवंबर की पहली तारीख बहुत ही महत्वूर्ण होने वाली है. माना जा रहा है कि पेट्रोलियम गैस कंपनियां (Petroleum Gas Company) सिलेंडर कीमतों (Cylinder Price) में बदलाव कर सकती है. काफी लोगों को उम्मीद है कि इस बार पेट्रोल गैस कंपनियां (Petroleum Gas Company) कीमतों में बदलाव होगा और राहत मिलेगी. उम्मीद है कि 14 किलो वाले गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमतों में गिरावट हो सकती है. इसके अलावा कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बार उम्मीद है कि पेट्रोलियम गैस कंपनियां (Petroleum Gas Company) कमर्शियल गैस सिलेंडर के प्राइस Gas Cylinder Price) में कटौती कर सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो फिर यह आम लोगों को बड़ी राहत होगी.
CNG-PNG के रेट पर मिल सकती राहत
Rule Change:पेट्रोलियम गैस कंपनियां (Petroleum Gas Company) जहां एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के रेट अपडेट करती हैं तो फलही सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG) के रेट भी जारी किए जाते हैं. कुछ महीने में हवाई ईंधन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इस बार भी कीमतों में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है. सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG) की कीमतों में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में होगा बदलाव
Rule Change: तीसरा बदलाव एसबीआई(SBI) की ओर से किया जा सकता है. एसबीआई(SBI) की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड (SBI Card) एक नवंबर से बड़ा बदलाव करने वाली है. इसके क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के तहत यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और फाइनेंस चार्जेस भी जुड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि एक तारीख से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर मंथली 3.75 फाइनेंस चार्ज की पेमेंट करने की जरूरत होगी. बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत कई यूटिलिटी सर्विसेज में 50,000 रुपये से अधिक पेमेंट पर 1 प्रतिशथ अतिरिक्त चार्ज देने की जरूरत होगी.