फिर बढ़ी भीषण गर्मी, लू और धूल भरी आंधियों का अलर्ट जारी, जानिए कब तक मिलेगा राहत
IMD Jaipur: मौसम विभाग ने आज (7 जून) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सीकर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन और हल्की वर्षा की संभावना है.

राजस्थान में बीते कुछ दिनों की हल्की बारिश और बादलों की दस्तक के बाद अब मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के समाप्त होते ही राज्य के रेगिस्तानी और सीमावर्ती इलाकों में तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। शुक्रवार को बाड़मेर का तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का एक और चेतावनी संकेत है। जैसलमेर, बीकानेर और फलोदी में तापमान 43.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि गंगानगर में 41.8, जोधपुर में 41.4 और चुरू में 40.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।
राज्य में मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि देखी जा सकती है। खासकर बीकानेर संभाग और आसपास के इलाकों में 8 से 10 जून तक अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
इसके साथ ही इन क्षेत्रों में लू चलने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम का यह मिजाज खासतौर पर किसानों और खुले में काम करने वाले लोगों के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
आज यानी 7 जून को मौसम विभाग ने सीकर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज सतही हवाओं के साथ मेघगर्जन और हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है। इससे पहले शुक्रवार को अजमेर में 38.9 डिग्री, अलवर में 38.0 डिग्री, जयपुर में 39.8 डिग्री, सीकर में 38.0 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.5 डिग्री, जबकि माउंट आबू जैसे ठंडे माने जाने वाले क्षेत्र में भी 30.0 डिग्री का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
हालांकि, कुछ राहत की खबर यह रही कि शुक्रवार सुबह नागौर के लाडनूं, टोंक के उनियारा और बीकानेर के छतरगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई। साथ ही, कोटा-उदयपुर संभाग में भी कुछ जगहों पर बादल गरजने और हल्की वर्षा की संभावना है, जिससे इन क्षेत्रों में थोड़ी राहत मिल सकती है।
राजस्थान में आने वाले कुछ दिन और भी अधिक गर्म और शुष्क रहने की संभावना है।