जांजगीर-चांपा में चोरी का खुलासा: दो चोर और एक खरीदार गिरफ्तार, 1.13 लाख का माल जब्त

जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 13 हजार रुपए मूल्य का चोरी का सामान और नकदी जब्त की है। यह चोरी विनोद गैस एजेंसी और एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान से हुई थी। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर को तहसील रोड स्थित विनोद गैस एजेंसी और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान से 5 बंडल कॉपर वायर चोरी हो गए थे। मामले की शिकायत दर्ज होने पर चांपा पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें दुकान का ही कर्मचारी चोरी करते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने कर्मचारी सूरज दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपने साथी मनोज कुमार के साथ मिलकर चोरी की बात कबूल की।
सूरज दास ने बताया कि दोनों ने चोरी किए गए कॉपर वायर लायंस चौक स्थित मंगलम ट्रेडर्स के संचालक नरेंद्र शर्मा को बेचे थे। पुलिस ने नरेंद्र शर्मा के ठिकाने पर छापा मारकर एक बंडल कॉपर वायर बरामद किया। पूछताछ में नरेंद्र ने स्वीकार किया कि उसने चोरी के पांच बंडल कॉपर वायर खरीदे थे, जिनमें से चार पहले ही बेच दिए थे। पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 9 हजार रुपए नकद जब्त किए।
वहीं, चोरी में शामिल दोनों आरोपियों सूरज दास (31) और मनोज कुमार (27) के पास से 4 हजार रुपए नकद जब्त किए गए। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचना आसान हुआ। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपियों ने पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई से शहर में लगातार हो रही छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं पर भी रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।









