नशे की हालत में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, पुलिस ने सिविल ड्रेस पहन किया रेस्क्यू, जानें पूरा मामला

अंचल के नगर सतवास में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नशे की हालत में एक युवक पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और चिल्लाने लगा। घटना सतवास के जतरा मैदान स्थित पानी की टंकी की है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई।

युवक को बातों में उलझाकर पकड़ा

थाना प्रभारी बीडी बीरा ने सूचना मिलते ही थाने से बल को रवाना किया। आरक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा सिविल ड्रेस में पानी की टंकी पर ऊपर चढ़कर बहुत ही सतर्कता और सूझबूझ से युवक को बातों में उलझाकर उसके नजदीक पहुंचकर पकड़ा। प्रधान आरक्षक रविराव जाधव एवं आरक्षक घनश्याम परमार द्वारा युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया।

पारिवारिक मामले में परेशान था युवक

यहां से युवक को सतवास पुलिस थाने ले जाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम मुकेश पुत्र उमाशंकर पलासिया निवासी सतवास बताया। उसने पारिवारिक मामले में परेशान होने के बारे में भी बताया। युवक काफी ज्यादा नशे में था, ऐसे में उसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस को देखकर कूदने की थी आशंका इसलिए सिविल ड्रेस में भेजा…

सतवास पुलिस थाना प्रभारी बीरा ने बताया उनकी ड्यूटी खातेगांव क्षेत्र में मंत्री विजय शाह के दौरे में लगी हुई है। जैसे ही सतवास की घटना के बारे में पता चला वैसे ही पुलिस टीम को निर्देशित किया और कहा कि पानी की टंकी के ऊपर कोई भी स्टाफ यूनिफॉर्म में ना चढ़े। पुलिस को देखकर संबंधित युवक नीचे कूद सकता था या फिर कुछ और हंगामा खड़ा कर सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *