Vivo X200 Ultra दिल्लीः भारत की बड़ी टेक कंपनियों (Tech Company) में शुमार Vivo ने अभी कुछ दिन पहले दो वेरिएंट को लॉन्च किया था, जिसने मार्केट में धमाल मचाने का काम किया था. क्या आपको पता है कि अब Vivo सीरीज के टॉप वेरिएंट (Top Veriant) Vivo X200 Ultra को मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है. Vivo X200 के कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसे लोग खूब लाइक कर रहे हैं.
Vivo X200 Ultra फोन को मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, अभी आधिकारिक रूप से तो ऐलान नहीं किया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में जल्द का दावा किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन (Smartphone) के फीचर्स एकदम खास रहने वाले हैं. इसे आधुनिक तकनीकी से लैस किया जाएगा, जो ग्राहकों का दिल जीतने के लिए काफी होगी.
Vivo X200 Ultra के फीचर्स जोड़ेंगे रिकॉर्ड
Vivo X200 Ultra मार्केट में तहलका मचाने को तैयार Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन (Smartphone) लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है. यह स्मार्टफोन (Smartphone) काफी शानदार रहने वाला है. 2025 में प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देने वाला बताया जा रहा है। अब चीन से इसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने लीक कर दिए हैं. कथित तौर पर स्मार्टफोन रियर में ट्रिपल कैमरा के साथ तहलका मचाएगा.
इसमें 50MP मेन शूटर रहने वाला है. मेन कैमरा में बड़ा अपर्चर आने की बात कही गई है. और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) से लैस रहने वाला है. सेकेंडरी लेंस के तौर पर 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा देखने को मिलेगा. तीसरे सेंसर के तौर पर 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस इसमें देखने को मिल सकता है.
Vivo X200 Ultra का डिजाइन भी रहेगा जबरदस्त
क्या आपको पता है कि Vivo X200 Ultra में वीडियो कैप्चरिंग क्षमता भी जबरदस्त दिखाई गई है. स्मार्टफोन 120 फ्रेम प्रति सेकेंड (120fps) पर 4K वीडियो कैप्चर करने का काम कर सकेगा. Vivo खुद से तैयार की गई इमेजिंग चिप मिल सकती है. यह मॉडल Vivo X100 Ultra से काफी शानदार रहने की संभावना है. इसमें Vivo X100 Ultra को कंपनी ने इसी साल मई में लॉन्च करने का काम किया जा सकता है.फिर Vivo X100 Ultra में ट्रिपल Zeiss-ब्रांडेड रियर कैमरे में रहने वाला है. इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी LYT-900 1 इंच सेंसर, दूसरा 14mm फोकल लैंग्थ और 116-डिग्री FoV के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 85mm फोकल लैंग्थ के साथ 200 मेगापिक्सल 1/1.14-इंच HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल रहने वाला है.