जीएसटी विभाग के 200 अधिकारियों का ट्रांसफर, 150 तो पांच साल से एक ही जगह जमे थे

रायपुर: जीएसटी विभाग ने शुक्रवार को विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए 200 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 150 अधिकारी पिछले पांच साल से एक ही स्थान पर जमे हुए थे। इन सभी को हटाकर नए जगहों पर भेजा गया है।
बता दें कि विभाग में जीएसटी अधिकारी से लेकर संयुक्त आयुक्त तक चार से पांच सौ अधिकारी पदस्थ है। वाणिज्य कर विभाग के उप सचिव एसके सिंह के हस्ताक्षर से जारी तबादला आदेश में संयुक्त आयुक्त(प्रर्वतन) रायपुर दिनेश कुमार ध्रुव को राज्य कर आयुक्त नवा रायपुर भेजा गया है,जबकि संयुक्त आयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग क्रमांक एक हेमंत कुमार पटेल को राज्य कर अधिकारी रायपुर संभाग दो(बीआईयू) स्थानांतरित किया गया है।
संयुक्त आयुक्त राज्य कर (प्रर्वतन) रायपुर नरेंद्र कुमार वर्मा को संयुक्त आयुक्त राज्य कर बीआईयू मुख्यालय, संयुक्त आयुक्त राज्य कर नवा रायपुर गुलापा पुरसेठ को संयुक्त आयुक्त राज्य कर दुर्ग संभाग, संयुक्त आयुक्त राज्य कर दुर्ग संभाग भावना अली को संयुक्त आयुक्त राज्य कर नवा रायपुर भेजा गया है।
इसी तरह से तबादले से अलग-अलग जिलों में पदस्थ सत्या गुप्ता, सुरेश साहू, कांति ठाकुर, विभा राव, संजीव कुमार तारम, दीक्षा साहू, मुचकुंद पुरी, ज्योति नेताम, आशीष साहू, पावित्री कुमारी, बुटिया राम कोर्राम, जितेंद्र नेताम रोशनी घरत, मिथलेश पारकर,गजेंद्र तिवारी, अनिल जांगड़े, सतीश मेश्राम, एहतेशाम हुसैन,चंचल कुमार पैकरा, रवि कुमार, बबीता भुआर्य, अभय यादव, डेहरलाल साहू, रवि कुमार, दामोदर प्रसाद,शिव कुमार दीवान, अंजू खूंटे आदि अधिकारी प्रभावित हुए है।
जीएसटी विभाग में हुए इस तबादले को प्रशासनिक कार्यों में और बेहतरी लाने के लिए किया गया है। इनमें से ज्यादातर लोग 5 साल से एक ही स्थान पर पदस्थ थे। ऐसे में इस तबादले से जिला स्तर पर कार्यलयों में नए चेहरे और काम करने का नया तरीका सामने आएगा।
पुलिस विभाग में भी तबादला
बता दें कि एक गुरुवार को प्रदेश के पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया था। राज्य पुलिस महानिदेशक ने आदेश जारी करते हुए 15 थाना प्रभारियों, 24 उप निरीक्षकों, 6 सहायक उप निरीक्षकों, 1महिला प्रधान आरक्षक और 1आरक्षक का ट्रांसफर कर दिया है। ऐसे में एक हफ्ते के भीतर सरकारी विभाग में यह दूसरा बड़ा तबादला है।