मुंबई से मुजफ्फरनगर जा रही ट्रेन का अचानक बंद हुआ AC, पैसेंजर की गर्मी से मौत मचा बवाल तो रेलवे अधिकारी ने बताई असली वजह

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
महाराष्ट्र के मुंबई से मुजफ्फरनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस के B2 कोच का AC खराब होने की वजह से ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री की गर्मी से मौत हो गई. वह मुंबई से अपने गांव वापस जा रहा था. यात्री की मौत के बाद बवाल मच गया. मृतक की पहचान बिहार के मोतिहारी के रहने वाले सरफराज के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई के धारावी में रहते थे और अपना गुजर-बसर करते थे.
मृतक सरफराज बीमार रहते थे. उनकी पिछले 4 सालों से डायलिसिस भी चल रही थी. सरफराज अपने परिवार के साथ पवन एक्सप्रेस के कोच B2 के 23 और 24 नंबर सीट पर सफर कर रहे थे. इस दौरान ट्रेन जब वाराणसी तक पहुंची तो परिवार के लोगों ने एक साथ बैठकर खाना खाया. लेकिन जब ट्रेन वाराणसी से गाजीपुर के लिए आगे बढ़ी तो औड़िहार जंक्शन से पहले ही बोगी का AC बंद हो गया.