एमपी के DGP का अजीबो-गरीब बयान, कहा- रेप की घटना रोकना पुलिस के बस में नहीं…इनको बताया जिम्मेदार

उज्जैन। मध्य प्रदेश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने अजीबोग़रीब बयान दिया है। उन्होंने कहा रेप की घटना रोकना पुलिस के बस में नहीं। इसके लिए मोबाइल और परिवार जिम्मेदार हैं। यह बात प्रदेश में रेप की बढ़ती घटनाओं पर मीडिया से चर्चा में डीजीपी ने कही। उन्होंने बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं को मोबाइल और इंटरनेट पर परोसी जा रही अश्लीलता और समाज की नैतिकता में आई गिरावट को जिम्मेदार बताया। कहा कि बच्चों पर पहले मां बाप और शिक्षकों का होल्ड था, लेकिन अब नहीं रहा।

DGP ने उज्जैन जोन की समीक्षा बैठक ली

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर उज्जैन जोन की समीक्षा बैठक ली। इसमें उज्जैन, रतलाम, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, नीमच, मंदसौर के एसपी व राजपत्रित पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बीते दिनों के अपराधों, दुर्घटनाओं, नारकोटिक्स मामलों, लंबित प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। डीजीपी ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने, अपराधों के त्वरित निराकरण करने, आम लोगों से बेहतर समन्वय करने को कहा है।

हर जिले में अपराधों की मॉनिटरिंग होगी

खासतौर पर नाबालिग बालिकाओं के साथ बहला-फुसलाकर किए जा रहे अपराधों को रोकने के लिए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों व इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने को कहा। आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के भी निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा कि हर जिले में अपराधों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से हो और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।

लापरवाही बरतने वालों पर हो कार्रवाई

सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाना स्तर पर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाए। डीजीपी ने कहा कि एएसपी व डीएसपी स्तर के अधिकारी मैदानी क्षेत्रों में जाकर बैठक करें। हाल ही में उज्जैन जोन के सभी थानों में रखे पुराने 3300 से अधिक वाहनों की नीलामी से शासन को करीब 10 करोड़ से अधिक की राशि मिली है। इसे लेकर डीजीपी ने सराहना की है। रात्रि गश्त, नारकोटिक्स मामलों, संपत्ति संबंधी अपराधों, कंजर गिरोह, बोवनी के दौरान होने वाले अपराधों को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। वहीं लंबित अपराधों के निपटारे के अलावा वारंट तामिली के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में एडीजी उमेश जोगा, डीआइजी नवीनत भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा सहित संभाग के सभी जिलों के एसपी व राजपत्रित अधिकारी मौजूद थे।

सिंहस्थ को लेकर ली जानकारी

डीजीपी मकवाना ने सिंहस्थ की तैयारियों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। सिंहस्थ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, कितना स्टाफ लगेगा, पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बैरकों की व्यवस्था के अलावा सुरक्षा को लेकर किस तरह की तैयारी की जाएगी इस पर भी चर्चा की। एडीजी उमेश जोगा ने बताया कि सिंहस्थ को लेकर हाल ही में प्रयागराज के अधिकारियों के साथ बैठक कर वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष प्लान बनाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *