कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात

रायगढ़ : पुलिस लाइन में एक पुलिस के जवान के द्वारा हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में आकर हवाई फायरिंग कर दी। जवान का नाम रमेश यादव है। वह पिछले तीन दिनों से खरसिया विधायक उमेश पटेल की सुरक्षा में तैनात था।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम वह ड्यूटी से ऊर्दना पुलिस लाइन स्थित अपने घर लौटा था। इस दौरान परिवार के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। गुस्से में आकर जवान ने हवाई फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। मामले में पुलिस ने जवान की राइफल जप्त कर ली है। आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।