कहासुनी से बढ़ा बवाल, मौत के रूप में चुकाई कीमत, एकदम उजड़े दो परिवार

राजनांदगांव: शहर में नशे का कारोबार अपराधों की जड़ बनता जा रहा है। लखोली क्षेत्र में यह काफी तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार की देर शाम यहां एक युवक की हत्या हो गई। 22 साल के युवक से मामूली विवाद पर आरोपी ने हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने शराब पी रखी थी, जिसके बाद ही विवाद खड़ा हुआ। यह बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंचा और तैश में आकर किए गए वार से युवक की मौत हो गई। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया।

लखोली के मुरुम खदान स्थित प्रधानमंत्री आवास निवासी अजय कुमार (22) की हत्या हो गई। घटना मंगलवार शाम साढ़े सात बजे की है। पुलिस के मुताबिक, घटना से पहले अजय ने पास ही रहने वाले ऑटो चालक सुरेंद्र साहू से बहस की थी।

यह विवाद बढ़ता गया और फिर सुरेंद्र ने अजय की पिटाई कर दी। इस दौरान उसने अजय के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई। घरवाले उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव परिवारवालों को सौंपा गया।

वारदात की दो कहानियां सामने आ रहीं

 

मृतक के घरवाले बताते हैं कि अजय ने सुरेंद्र के घर जाकर पानी मांगा था। इस दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। इसके बाद सुरेंद्र ने अजय को पीटना शुरू किया जिसमें अजय को गंभीर चोट आई। उसके सिर से लगातार खून बह रहा था। परिवारवाले और आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।

नशे में था मृतक अजय

 

पुलिस ने पुष्टि की है कि मृतक अजय शराब के नशे में था। उसने नशे में ही दिलीप से विवाद किया और उसे गालियां देने लगा। छोटे सा विवाद हत्या की वारदात में बदल गया और दो परिवार उजड़ गए। इस पूरे विवाद की जड़ में नशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *