बिहार के जहानाबाद से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहाँ एक बूढ़े इंस्पेक्टर साहब का दिल महिला डिप्टी कलेक्टर पर आ गया. बूढ़े इंस्पेक्टर पर इश्क का बुखार कुछ इस कदर चढ़ा कि अधिकारी को उलटे सीधे मैसेज कर दिए.
यह पूरा मामला जहानाबाद का है. जहानाबाद में ही पदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक की महिला अधिकारीको उसी जिले में पदस्थापित इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार ने डिप्टी कलेक्टर में आई लव यू का मैसेज भेज दिया.दरअसल, प्रशासनिक कामकाज के सिलसिले में इंस्पेक्टर और महिला डिप्टी कलेक्टर कई बार एक जगह ड्यूटी पर मिले थे. इस दौरान इंस्पेक्टर अधिकारी की खूबसूरती पर फ़िदा हो गए.
इसके बाद इंस्पेक्टर साहब अपनी सारी मर्यादा भूल गए और महिला अधिकार को उलटे पुल्टे मैसेज कर दिए. इंस्पेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर को ‘आई लव यू’ का मैसेज भेज दिया. जिससे अधिकारी को गुस्सा गया. अधिकारी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ. केस दर्ज होते ही इंस्पेक्टर फरार हो गया. बता दें आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर के रिटायरमेंट के कुछ ही दिन बाकी है. लेकिन उसके पहले उसने इस घटना को अंजाम दे दिया है.
डिप्टी कलेक्टर के शिकायत पर जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया. साथ ही जहानाबाद डीएम ने भी जांच के लिए टीम बनाई. जिसमे महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर कंचन कुमार झा को नामित किया गया.
टीम ने जांच में इंस्पेक्टर पर लगाए गए आरोप को सही पाया. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया भी था लेकिन वह जांच टीम के सामने हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने इंस्पेक्टर के खिलाफ विरुद्ध साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.फिलहाल मामले की जांच जारी है.