प्रदेश में अगले 24 घंटे मे होगी मानसून की एंट्री, आंधी-बारिश के 4 सिस्टम एक्टिव होने से जमकर बरसेंगे बदरा

भोपाल। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अब मानसून ने दस्तक दे दी है। जिससे की आम जनता को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि, अगले 24 घंटे के अंदर यह भोपाल, उज्जैन-जबलपुर में भी पहुंच सकता है। इसी के साथ ही 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
बता दें कि, मध्यप्रदेश के इंदौर समेत 19 जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। वहीं अगले 24 घंटे के अंदर यह भोपाल, उज्जैन-जबलपुर में भी पहुंच सकता है, जिसके साथ ही आज आज गुजरात-राजस्थान से सटे 5 जिलों और मालवा-निमाड़ (इंदौर-उज्जैन संभाग) के धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में बारिश, तेज आंधी और गरज-चमक की संभावना जताई गई है।इसी के साथ ही एमपी में आंधी और बारिश के 4 सिस्टम एक्टिव हो चुके हैं। जिससे की प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है यानी कि, 24 घंटे में सवा 4 इंच पानी गिर सकता है।