चमक उठी महिला की किस्मत, दो साल की तलाश के बाद मिला 2.69 कैरेट का हीरा

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की चोपड़ा स्थित एक निजी खदान में दो साल की अथक मेहनत के बाद एक महिला की किस्मत चमक उठी है। सावित्री सिसोदिया नामक इस महिला को अपनी खदान से 2 कैरेट 69 सेंट का एक चमचमाता हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है, जिससे महिला और उनके परिवार की जिंदगी बदल सकती है।
हीरा कार्यालय में महिला ने कराया जमा
जानकारी हो कि महिला ने इसे आज हीरा कार्यालय में जमा कर दिया। महिला ने बताया कि वह पिछले दो सालों से चोपड़ा की एक निजी खदान में हीरे की तलाश कर रही थीं। कड़ी धूप, धूल और कड़ी मेहनत के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
नीलामी में रखा जाएगा यह हीरा
महिला के इस प्रयास ने अब रंग लाया है. प्रकृति का यह बेशकीमती तोहफा मिलने के बाद महिला खुश है. हीरा पारखी ने हीरे का निरीक्षण कर उसे जमा कर लिया है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी से मिलने वाली राशि, शासकीय रॉयल्टी और टैक्स की कटौती के बाद महिला को सौंप दी जाएगी। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि पन्ना की धरती किस तरह से अपने भीतर बेशकीमती रत्नों को समेटे हुए है और कैसे यह मेहनती लोगों की किस्मत बदलने का माद्दा रखती है।