छत्तीसगढ़ में एक ही घर से निकला नाग देवता का पूरी परिवार, इलाके में मच गई सनसनी

आरंग: कल्पना कीजिए कि आप जिस घर में रह रहे हैं, वहां एक दो नहीं बल्कि सांप का भरा पूरा परिवार हो। वो भी नाग नागिन और उसके लगभग 35 छोटे-छोटे बच्चे तो आपको कैसा लगेगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ग्राम देवरी के एक किसान परिवार के घर में। आरंग से मात्र 12 किमी दूर खरोरारोड स्थित ग्राम देवरी में इंद्रकुमार साहू का घर है। इस घर में वे अपने परिवार के साथ रहते है।

घर से निकले 35 सांप

 

कुछ दिन पहले घर के अंदर से उन्हें दो छोटे-छोटे नाग सांप मिले, जिसे उन्होंने घर से बाहर निकालकर छोड़ दिया। फिर अगले दिन यही स्थिति रही। इंद्रकुमार ने इसकी जानकारी गांववालों को दी। गांव के ही सांप पकड़ने वाले एक व्यक्ति को बुलाया गया।

सांपों को दूसरी जगह छोड़ा गया

 

घर के कमरे में लगी टाइल्स को निकालने पर नाग नागिन और लगभग 35 छोटे-छोटे सांप निकले। इसके बाद इसकी जानकारी डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई। आरंग पुलिस भी मौके पर पहुंची और सांपों का रेस्क्यू कर उसे दूसरी जगह पर छोड़ा।

शाहजहांपुर में देखने को मिले 100 से ज्यादा सांप

 

घर से ज्यादा मात्रा में सांप मिलने का मामला कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी देखने को मिला था, जहां जलालाबाद क्षेत्र के एक घर में सांपों का झुंड मिलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान 100 से ज्यादा जहरीले सांप मिले, जिन्हें सपेरे की मदद से निकाला गया। बाद में सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया। परिवार के मुखिया सरवन कुमार ने बताया कि जब वह घर की सफाई कर रहे थे, तभी एक सांप ड्रम के नीचे से निकल आया।

सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

 

इसके बाद उन्होंने जैसे ही ड्रम का ढक्कन खोला, वैसे ही उन्हें सांपों का पूरा झुंड देखने को मिला। इतनी संख्या में सांपों को देखकर वह बुरी तरह डर गए। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद सपेरे को बुलाया और सभी सांपों को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *