पति-पत्नी के बीच विवाद तो सुलझ गया, लेकिन समधन ने समधी के सिर पर दे मारा पत्थर, जाने क्या है पूरा मामला

 जबलपुर: घमापुर थाना क्षेत्र में विवाद का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। पति-पत्नी के बीच कहासुनी में समधी-समधन कुद पड़े और उनके बीच आपस में मारपीट हो गई। छोटी-सी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में समधन ने समधी के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया।

जाकारी के अनुसार, घटना झामनदास चौक नटबाबा की पहाड़िया निवासी सूरज समन की बेटी ने गोलू चौधरी के साथ प्रेम विवाह किया है। मंगलवार की रात को सूरज के बेटे साहिल का जन्मदिन था। देर रात को गोलू ने फोन कर पत्नी नंदनी को घर आने बोला। जिसपर उसने कुछ देर में आने की बात कही। इस मामले को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। गुस्साई पत्नी नंदनी इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गई।

समधी-समधन में मारपीट

 

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को थाने बुलाया और उसे समझाया। दोनों के बीच सुलह भी हो गई। थाने में सूरज ने नंदनी और गोलू को समझाया और उन्हें वापस घर ले जाना लगा। इस दौरान पति गोलू की मां लाड़ली चौधरी उनसे रास्ते में मिल गई। गोलू की मां ने गुस्से में आकर गोलू के ससूर यानी अपने समधी के सर पर पत्थर दे मारा। मामला यहीं थमा लाड़ली चौधरी ने हाथ-मुक्कों समधी से साथ मारपीट कर दी। इसमें समधी को गंभीर चोटें आई हैं।

कप में चाय कम होने पर विवाद, चाकू मारा

 

जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में कप में चाय कम होने को लेकर टी स्टॉल वाले का एक युवक से विवाद हो गया। विवाद में बीच बचाव करने आये युवक ऑटो चालक पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें चालक घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, आइसी नगर निवासी अनीश खान (आशू) मंगलवार को मुकेश चाय वाले के सामने खड़ा था, तभी वहां पर लक्ष्य उर्फ वासु पहुंचा। वासू के कप में चाय की मात्रा कम होने को लेकर उसका टी स्टॉल वाले से विवाद हो गया। इस पर आशू ने युवक को अभद्रता करने से रोका। लेकिन वासु ने चाकू से आशू पर ही प्रहार कर दिया। हमले में आशू को पेट एवं पैर में चोट आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *