भीख मांगने वाले पति-पत्नी ही निकले चोर, सूने मकान में चोरी की घटना को दिये थे अंजाम

रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आसपास के क्षेत्रों में भीख मांगने का काम करते थे। रात में रेलवे स्टेशन में झुण्ड बनाकर रहते थे।

दरअसल, शिकायतकर्ता पुष्पा वर्मा ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो मंदिर हसौद में रहती है। 11 नवम्बर को 8 बजे अपने घर में ताला लगाकर चाबी को घर के बाहर मेट के नीचे रखकर चली गई थी। दोपहर 11.30 बजे प्रार्थिया की पुत्री घर पर आई तो घर पर चोरी होने की जानकारी दी। आलमारी में रखे मंगलसूत्र, सोने चांदी के जेवरात नहीं थे। चोरों ने ताला खोलकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 735/24 धारा 331(1), 305(ए), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की घटना को SSP डॉ. संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और थाना प्रभारी मंदिर हसौद को पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आस-पास के लोगो से पूछताछ की गई। पूछताछ में टीम के सदस्यों को जानकारी मिली कि भीख मांगने वाले प्रार्थिया के घर के आस-पास घुमते दिखे थे। टीम के सदस्यों द्वारा जांच कर आरोपी सागर सोबर एवं सोनिया सोबर को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। साथ ही थाना गुढ़ियारी और टिकरापारा क्षेत्र में भी चोरी करने की बात कबूल की।

टीम के सदस्यों द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर कब्जे से चोरी का मंगलसूत्र एवं सोने चांदी के जेवरातलगभग 1,00,000 रूपये जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. सागर सोबर पिता डेरो सोबर उम्र 30 साल निवासी महासमुंद माल धक्का के पास थाना व जिला महासमुंद।

02. रानिया सोबर पति सागर सोबर उम्र 25 वर्ष साकिन महासमुंद माल धक्का के पास थाना व जिला महासमुद।