अस्पताल पर हमले से तिलमिलाया इजराइल, रक्षा मंत्री का ऐलान-अब खामेनेई को मारेंगे

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
मध्य इजराइल के बीर्शेबा अस्पताल पर ईरानी हमले के बाद रक्षा मंत्री कैट्ज ने बड़ा ऐलान किया है. कैट्ज ने कहा है कि अब ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को मारेंगे. कैट्ज का यह बयान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बदला लेने की कसम खाने के कुछ ही देर बाद आया है.
द जेरूसलेम पोस्ट के मुताबिक इजराइल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने कहा है कि अस्पताल पर हमले के लिए सीधे तौर पर खामेनेई जिम्मेदार है, इसलिए हम अब सीधे उसे टारगेट करेंगे. यह एक युद्ध अपराध है, जिसकी सजा खामेनेई को मिलेगी.