छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 6 दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज

रायपुर: प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 6 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार भी बनाए हैं। विशेषकर मध्य छत्तीसगढ़ में 26 से 27 जून के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

राजधानी में अधितकतम 30 डिग्री जा सकता है तापमान

 

बता दें कि रायपुर शहर में भी 27 जून को आसमान आमतौर पर मेघमय रहने के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

बीते 24 घंटे में अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश

 

बिलासपुर संभाग में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। दर्री में 11 सेमी, घरघोड़ा में 9 सेमी, और पाटन, पथरिया, बकावंड, पटना में 8 सेमी बारिश हुई। इसके अलावा बलौदा बाजार, गंगालूर, तिल्दा, छाल जैसे क्षेत्रों में 7 सेमी और कई अन्य स्थानों में 2 से 6 सेमी तक बारिश दर्ज की गई।

 

सिनोप्टिक सिस्टम सक्रिय

 

मौसम में यह बदलाव बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और उससे जुड़े चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के कारण हुआ है, जो अब उत्तर ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में अग्रसर हो रहा है। इसके अलावा उत्तर पूर्व अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक द्रोणिका बनी हुई है, जो विभिन्न क्षेत्रों में बादलों की लगातार आवाजाही और वर्षा को बढ़ावा दे रही है।

चेतावनी जारी

 

मौसम विभाग की ओर से 27 जून को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील की गई है। अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम का यही रुख बना रहेगा। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक और भारी वर्षा की स्थिति बनी रह सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *