‘शुक्र है! बच गया, नहीं तो राजा की जगह मैं…’, सोनम रघुवंशी का दूल्हा बनने जा रहा था धार का ये बिजनेसमैन, खोला बड़ा राज

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
शुक्र है भगवान का, मैं बच गया. नहीं तो राजा की जगह आज मैं होता… ऐसा कहकर मध्य प्रदेश के धार निवासी मयंक रघुवंशी सिहर उठे. मयंक रघुवंशी के साथ ही सोनम का पहले रिश्ता तय हुआ था. दोनों के 25 गुण भी मिल गए थे. बात पक्की हो ही गई थी कि ज्योतिषाचार्य ने मयंक के परिवार को कुछ ऐसा बताया, जिससे यह रिश्ता टूट गया.
सोनम रघुवंशी नाम ऐसा है, जिसे आज की डेट में हर कोई जानता है. उसने अपने बॉयफ्रेंड की खातिर ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिससे वो जेल पहुंच गई. पूरा देश उसकी करतूत जानकर सन्न है. दरअसल, सोनम ने प्रेमी से शादी करने की खातिर अपने ही नए नवेले दूल्हे को मार डाला. मामले में कुल पांच गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमें हत्या का मास्टरमाइंड सोनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाह है.