किरायेदार परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, सुसाइड नोट में प्रताड़ना का आरोप!

जयपुर /जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में किराये पर रह रहे एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शनिवार सुबह 8 बजे जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो माता-पिता और उनके बेटे के शव अलग-अलग कमरों में पड़े मिले।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें परिवार ने किसी परिचित पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है।
करणी विहार थाना सीआई हवा सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि जाली वाला गेट अंदर से बंद था, लेकिन मेन गेट खुला हुआ था।
मेन गेट के पीछे ही युवक का शव मिला, हॉल में पिता का शव और कमरे में महिला का शव मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि तीनों ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है।
मृतकों की पहचान रूपेन्द्र शर्मा (63) पुत्र हरिनारायण शर्मा, निवासी सुंदर नगर महाराणा प्रताप रोड, उनकी पत्नी सुशीला शर्मा (58) और बेटे पुलकित शर्मा (32) के रूप में हुई है। रूपेन्द्र शर्मा राजस्थान बैंक में अकाउंटेंट थे, जिन्होंने समय से पहले ही वीआरएस ले लिया था। उनकी पत्नी सुशीला शर्मा गृहिणी थीं, जबकि बेटा पुलकित शर्मा एक निजी बैंक में कार्यरत था।
सीआई हवा सिंह ने बताया कि कमरे की टेबल पर एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला, जो अंग्रेजी में लिखा था। इस नोट में एक परिचित पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर तीनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
मकान मालिक रामगोपाल शर्मा ने बताया कि रूपेन्द्र शर्मा का परिवार पिछले दो साल से उनके मकान में किराये पर रह रहा था। उन्होंने बताया कि परिवार बहुत ही अच्छा था और कभी कोई झगड़ा नहीं होता था। रूपेन्द्र रोजाना सुबह 5 बजे उठकर पानी भरते और साफ-सफाई करते थे। लेकिन आज सुबह 8 बजे तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरों में प्रवेश किया तो तीनों शव अलग-अलग स्थानों पर मिले। सुसाइड नोट के अलावा मौके से कोई अन्य संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।








