Team India match schedule: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत कहा खेलेगा मैच, जानिए T20 और odi पूरा शेड्यूल

Team India match schedule: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।

Team India match schedule।इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होगा और 7 जनवरी को समाप्त होगा।

इसके बाद टीम इंडिया स्वदेश वापस लौट आएगी और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी।

इंग्लैंड की टीम जनवरी 2025 में भारत दौरे पर आएगी और यहां पर दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और इसके समाप्त होने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और आखिरी मुकाबला इस सीरीज का 2 फरवरी को खेला जाएगा। टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा जबकि आखिरी मैच का आयोजन मुंबई में किया जाएगा।

टी20 सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा जबकि तीसरे मैच का आयोजन 28 जनवरी को राजकोट में किया जाएगा तो वहीं चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी और पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। वनडे सीरीज का दूसरै मैच भारत-इंग्लैंड के बीच कटक में 9 फरवरी को होगा तो वहीं इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी जबकि वनडे सीरीज की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे जो टी20 इंरनेशनल क्रिकेट से रिटायमेंट ले चुके हैं। रोहित शर्मा इस वक्त टेस्ट और वनडे प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच सभी टी20 मुकाबले शाम 7 बजे से खेला जाएगा जबकि वनडे सीरीज का आयोजन दोपहर 1.30 बजे से किया जाएगा।

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच- 22 जनवरी, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
दूसरा टी20 मैच- 25 जनवरी, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
तीसरा टी20 मैच- 28 जनवरी, राजकोट (शाम 7 बजे से)
चौथा टी20 मैच- 31 जनवरी, पुणे (शाम 7 बजे से)
पांचवां टी20 मैच- 2 फरवरी, मुंबई (शाम 7 बजे से)

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे मैच- 6 फरवरी, नागपुर (दोपहर 1.30 बजे से)

दूसरा वनडे मैच- 9 फरवरी, कटक ((दोपहर 1.30 बजे से)

तीसरा वनडे मैच- 12 फरवरी, अहमदाबाद (दोपहर 1.30 बजे से)

Leave a Comment

close