Teacher Vacancy 2024- जारी होगा विज्ञापन, इन पदों पर होगी नियुक्तियां

Teacher Vacancy 2024 : शिक्षकों की 7000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होगी। राज्य सरकार ने शिक्षकों के पदों पर भर्ती को लेकर निर्देश जारी कर दिया है। दीवाली के बाद कभी भी इसे लेकर विज्ञापन जारी होने वाला है। ये भर्तियां बिहार में होगी, जहां बीपीएससी की तरफ से  ये भर्ती की जायेगी। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

Teacher Vacancy 2024-विभाग को जिलों से इन पदों के लिए रोस्टर भी मिल चुका है. अब सामान्य प्रशासन विभाग को इसकी अधियाचना भेजी जाएगी।ये सभी शिक्षक दिव्यांग बच्चों को पढ़ाएंगे. इनमें प्राथमिक विद्यालयों में 5534 और मध्य विद्यालयों में 1745 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

बिहार में निकलने वाली विशेष शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन बिहार लोक सेवा आयोग जारी करेगा. आवेदन भी बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकेगा।

Teacher Vacancy 2024-बिहार में निकलने वाली विशेष शिक्षकों की भर्ती के लिए विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे।

Teacher Vacancy 2024-जानकारी के अनुसार बिहार में विशेष शिक्षकों की भर्ती नौ तरह के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए की जा रही है. दृष्टिबाधित बच्चों या जिनकी नजर बहुत कमजोर है, उनके लिए अलग-अलग विशेषज्ञ शिक्षक होंगे. इसी तरह अन्य आवश्यकता वाले बच्चों के लिए भी विशेष शिक्षक होंगे.

close