Teacher Suspend: छात्राओं को बैड़ टच करने वाला शिक्षक सस्पेंड़

Teacher Suspend: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में गुरू और शिष्या के रिश्ते को तार तार करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी शिक्षक छात्राओं को पढ़ाने के नाम पर उन्हें बैड़ टच करता था। पीड़ित छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की, जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर आरोपी गुरू को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, इस मामले में शिक्षा विभाग ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुये शिक्षक को निलंबित कर दिया है। आरोपी शिक्षक का नाम मोहम्मद शाहिद है।

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र के एक स्कूल की यह घटना है। स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने छेड़छाड़ की शिकायत हाॅस्टल के वार्डन और हेडमास्टर से की थी। इधर, परिजनों को पता चलने पर उन्होंने मंगलवार 17 दिसंबर को इसकी शिकायत सनावल थाना क्षेत्र में की।

पुलिस ने शिक्षक मोहम्मद शाहिद पिता अब्दुल कयूम के खिलाफ धारा 74 बीएनएस, धारा 09,10 पाॅक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।

साथ ही मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुये शिक्षक मोहम्मद शाहिद को उसके घर रामानुजगंज से गिरफतार किया गया।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले में शिक्षा विभाग ने भी कार्रवाई करते हुये शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, आठवीं क्लास की छ छात्राओं ने सहायक शिक्षक मोहम्मद शाहिद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि क्लास में पढ़ाई के दौरान शिक्षक उन्हें अपनी गोद में बैठा लेता था और गाल व पीठ पर चाॅक से टच करता था। इस घटना से परेशान छात्राओं ने इसकी शिकायत हाॅस्टल के वाॅर्डन और हेडमास्टर से की थी।

आरोपी शिक्षक को जब शिकायत का पता चला था तो उसने बच्चों को धमकी देते हुये मामले को आगे नहीं बढ़ाने कहा था। कार्रवाई नहीं होने पर छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी।

मामला जब थाने पहुंचा तो जिला शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुये आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पुलिस ने पीड़ित छात्राओं का बयान भी दर्ज किया है।

Leave a Comment

close