suspense thriller web series-मिर्जापुर को भूल जाएंगे इस नए थ्रिलर से

मर्डर मिस्ट्री और क्राइम थ्रिलर जैसी सीरीज देखना पसंद करने वालों को ये सीरीज जरूर देखनी चाहिए। इसमें आपको शुरू से ही सस्पेंस देखने को मिलेगा। जिसे आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

suspense thriller web series/अगर आप वीकेंड पर कुछ जबरदस्त देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘कनखजूरा’ आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस बन सकती है।

इस सीरीज ने रिलीज के महज 24 घंटे में ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली और अब यह 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में शुमार हो चुकी है। 30 मई को रिलीज हुई इस 8 एपिसोड की थ्रिलर सीरीज ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं और IMDB पर इसे 6.9 की ठोस रेटिंग भी मिल चुकी है।

सीरीज की कहानी शुरू होते ही दर्शकों को गहरे सस्पेंस में डुबो देती है। गोवा की खूबसूरत लेकिन रहस्यमयी लोकेशन्स पर शूट की गई इस कहानी में हर मोड़ पर चौंकाने वाला ट्विस्ट है। इसमें मुख्य किरदार मोहित रैना ने निभाया है, जो ‘मैक्स’ की भूमिका में नजर आते हैं। वहीं रोशन मैथ्यू ‘आशु’ के किरदार में हैं, जो 14 साल की जेल की सजा काटने के बाद अपने भाई मैक्स के पास लौटता है। लेकिन उनकी मुलाकात सिर्फ इमोशनल नहीं, बल्कि दिमाग को झकझोर देने वाली घटनाओं से भरी हुई है।

मैक्स की पत्नी, दोस्त शार्दुल और पेट्रो आशु की वापसी का इंतजार कर रहे होते हैं, लेकिन माहौल में धीरे-धीरे अजीब सा तनाव पनपने लगता है। मैक्स अपने भाई को राक्षस वाली खोपड़ी कहता है और उससे अपने परिवार से दूर रहने की बात करता है।

कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है जब पुराने राज धीरे-धीरे सामने आने लगते हैं और रोशन यानी आशु के इरादों का असली चेहरा दिखने लगता है। यह सब कुछ इतना चौंकाने वाला है कि दर्शक आखिरी सीन तक अपनी सीट छोड़ नहीं पाते।

‘कनखजूरा’ का निर्देशन किया है चंदन अरोड़ा ने और प्रोडक्शन की कमान संभाली है अजय राय ने। त्रिनेत्र हलधर गुम्माराजू, सारा जेन डायस, निनाद कामत, महेश शेट्टी और हीबा शाह जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने सीरीज को और भी असरदार बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *