हैरान करने वाली चोरी: पहले दुकान में की नौकरी, फिर चोरी के मोबाइल बेचने के लिए खोल ली अपनी ही शॉप, 2 चोर गिरफ्तार
यूपी के अंबेडकरनगर जिले में मोबाइल चोरी से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. चोरी के मोबाइल को बेचने के लिए चोरों ने ऐसा रास्ता अख्तियार किया, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने मोबाइल चोरी गैंग का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरी के मोबाइल बेचने में किसी को कोई संदेह न हो, इसलिए चोरों ने एक मोबाइल की दुकान ही खोल ली थी और चोरी के मोबाइल वहीं बेचा करते थे.

अंबेडकरनगर/उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में मोबाइल चोरी का एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। मोबाइल चोरी के गैंग ने चोरी के सामान को बेचने के लिए एक ऐसा अनोखा तरीका अपनाया, जिसकी वजह से उन पर किसी को संदेह नहीं होता था। पुलिस ने इस मोबाइल चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
चोरी के मोबाइल बेचने के लिए खोल दी दुकान
मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पदुमपुर बाजार का है, जहां 28 अगस्त को एक मोबाइल की दुकान से बड़ी मात्रा में मोबाइल चोरी हुए थे। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की जांच में जो बात सामने आई, वह चौंकाने वाली थी:
पुराना कर्मचारी निकला चोर: पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि चोरी करने वाला एक युवक उसी दुकान में चार साल तक नौकरी करता था। उसने इस दौरान दुकान की पूरी जानकारी हासिल कर ली और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
अनोखी तरकीब: चोरी के मोबाइल बेचने पर किसी को संदेह न हो, इसके लिए चोरों ने ढोलब्जवा बाजार में खुद की मोबाइल की दुकान ही खोल दी। इस दुकान से मोबाइल बेचने पर किसी को शक नहीं होता था कि मोबाइल चोरी के हैं।
पुलिस ने लगातार सुराग लगाए और डीवीआर (DVR) से मिले फुटेज के आधार पर इन चोरों पर नजर रखनी शुरू की। एसपी अभिजीत आर शंकर ने इस सनसनीखेज खुलासे की जानकारी दी।
गिरफ्तारी: एसपी ने बताया कि मोबाइल चोरी में ऋषभ गोस्वामी और रंजन को गिरफ्तार किया गया है।
आपराधिक रिकॉर्ड: गिरफ्तार आरोपी ऋषभ गोस्वामी पर अंबेडकरनगर और आजमगढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी: पुलिस ने इन चोरों के पास से 13 कीपैड मोबाइल, 7 एंड्रॉइड मोबाइल, 48 मोबाइल कवर, 8 मोबाइल बैटरी सहित कई अन्य सामान भी बरामद किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।









